स्पेनिश लीग : मेसी ने दागा 400वां गोल, बार्सिलोना जीता
बार्सिलोना, 14 जनवरी (आईएएनएस)| अर्जेटीना के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी के स्पेनिश लीग में 400वें गोल और लुइस सुआरेज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एफसी बर्सिलोना ने रविवार रात यहां 19वें दौर के मैच में आईबार को 3-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही लीग की तालिका में शीर्ष पर कायम मौजूदा चैम्पियन बार्सिलोना के 43 अंक हो गए हैं जबकि आईबार 22 अंकों के साथ 16वें स्थान पर खिसक गया है।
मेसी ने इस मुकाबले का तीसरा गोल करते ही लीग में अपने 400 गोल पूरे कर लिए। उन्होंने 435 लीग मैचों में यह कीर्तिमान स्थापित किया। इसी के साथ वह स्पेनिश लीग के फ्र्स्ट डिविजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
मेसी ने लीग स्तर पर 400 गोल करने के लिए पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो से 63 मैच कम खेले। रोनाल्डो ने अब तक इंग्लैंड, स्पेन और इटली में 507 मैचों में 409 गोल किए हैं।
बार्सिलोना ने शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया और 59 प्रतिशत बॉल पोजेशन के साथ मैच पर से अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी। पहला गोल उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर सुआरेज ने 19वें मिनट में दागा।
पहल हाफ में बार्सिलोना की टीम ने कई प्रयास किए लेकिन अपनी बढ़त को दोगुना नहीं कर पाई।
मेजबान टीम के लिए दूसरा हाफ दमदार रहा। मेसी ने 53वें मिनट में शानदार खेल दिखाया और बाएं पैर से गोल करते हुए बार्सिलोना की बढ़त को दोगुना कर दिया।
आईबार ने गोल करने के लिए अटैकिंग फुटबाल खेलने को प्रयास किया लेकिन छह मिनट बाद ही सुआरेज ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
तालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद एटलेटिको मेड्रिड के 38 अंक हैं।