नावेल्ट को केरल सरकार से मिला सौर संचालित नौकाओं का ऑर्डर
नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)| कोच्चि की कंपनी नावेल्ट सोलर एंड इलेक्ट्रिक बोट्स (नावेल्ट) को केरल सरकार से सौर संचालित नौकाओं के नए ऑर्डर हासिल हुए हैं। इससे पहले कंपनी द्वारा बनाया गया देश का पहला सौर संचालित नाव राज्य में दो साल से सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे रही है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नावेल्ट ने एक बयान में कहा कि केरल के बैकवॉटर में चल रही कंपनी सौर संचालित परिवहन नाव की क्षमता 75 यात्रियों की है और इसके संचालन से राज्य सरकार को डीजल पर किए जानेवाले खर्च में 40 लाख रुपये की बचत हुई है।
बयान में कहा गया, “नावेल्ट को केरल सरकार द्वारा सबसे अच्छे जल-परिवहन के रूप में मान्यता प्राप्त है और कंपनी को इसी प्रकार के उच्च क्षमता वाले और सौर नौकाओं का केरल सरकार से ऑर्डर प्राप्त हुआ है।”
निजी कंपनी ने कहा कि उसे 75 यात्रियों की क्षमता वाले दो सौर नौकाओं और 100 यात्रियों की क्षमता वाले एक सौर नौका का ऑर्डर मिला है।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उसे गोवा सरकार से भी ऐसे ही नौका का निविदा प्राप्त हुआ था, जिसके निर्माण का काम जारी है।
बयान में कहा गया “गोवा, केरल, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और असम जैसे राज्यों में जल परिवहन का ढांचा बेहद बड़ा है और उसका बड़े पैमाने पर दोहन किया जा सकता है। कंपनी अन्य राज्यों में और अधिक सौर नौकाएं पेश करने की तैयारियों में जुटी है।”