ICC के इस फैसले से टीम INDIA को लगी गहरी चोट, मुश्किल में पड़े अंबाती रायडू
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन-डे में हार के बाद भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा रहा है ICC का ये बड़ा निर्णय। भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू के खिलाफ संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत हुई है।
पहले वन-डे में रायुडू ने सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की थी। अंबाती रायडू के खिलाफ ये शिकायत 12 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए मुकाबले के बाद हुई। मैच की आधिकारिक रिपोर्ट इंडिया मैनेजमेंट को सौंपते हुए रायडू के गेंदाबाजी एक्शन को लेकर चिंता जताई गई है।
आईसीसी की प्रक्रिया के तहत अब रायडू के बॉलिंग एक्शन पर नज़र रखी जाएगी। इतना ही नहीं 14 दिन के अंदर रायडू को अपने बॉलिंग एक्शन को लेकर टेस्टिंग का सामना करना होगा।
इस रिपोर्ट का नतीजा आने तक रायडू को गेंदबाजी करने की अनुमति दी गई है। अंबति रायडू ने 46 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 3 विकेट हासिल किए है।इसके अलावा वह 97 फर्स्ट क्लास मैचों में 10 विकेट और 151 लिस्ट A मैचों में 13 विकेट झटक चुके हैं ।
आईसीसी के नियमों के मुताबिक गेंद फेंकने के दौरान अगर किसी गेंदबाज का हाथ 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ता है तो वह एक्शन अवैध माना जाता है। ऐसे में उस गेंदबाज पर गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध भी लग सकता है।