ये है प्राचीन काल का 500 साल पुराना मंदिर, जिसके दर्शन से मिलती है मनचाही नौकरी
हैदराबाद की सीमा से करीब 40 किलोमीटर दूर एक मंदिर है, जहां सबकी इच्छा पूरी होती है। मान्यताओं की माने तो यहां से कभी कोई खाली हाथ नहीं लौटा। अक्सर लोग यहां नौकरी की चाह लेकर आते है साथ ही वीजा दिलाने की इच्छा भी पूरी होती है। सबसे अनोखी बात तो ये है कि यहां चढ़ावे में लोग हवाई जहाज चढ़ाते हैं।
हवाई जहाज चढ़ाने के पीछे कारण ये है कि इससे वीजा आसान हो जाता है। इस मंदिर का नाम है चिल्कुर बाला जी और यहां दर्शन करने वाले बताते हैं की आपकी सारी बाधाएं खत्म हो जाती हैं। इनको वीजा बालाजी नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर का इतिहास करीब 500 साल पुराना है और यहां लोगों के नौकरी की मनोकामना भी पूरी होती है।
दर्शन करने वालों का कहना है कि वहां दर्शन के लिए कतार लगी रहती है। चिल्कुर बाला जी के मंदिर से कभी कोई खाली हाथ नहीं लौटा। एक बार जो सुनता है मंदिर के दर्शन के लिए जरूर जाता है।