IANS

झारखंड में 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली ढेर

 दुमका (झारखंड), 13 जनवरी (आईएएनएस)| सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने झारखंड के दुमका जिले के छातूपुरा जंगली इलाके में एक मुठभेड़ में शीर्ष नक्सली कमांडर सहदेव राय को रविवार को मार गिराया।

 एसएसबी ने कहा कि मुठभेड़ सुबह लगभग 6.55 बजे उस समय शुरू हुई, जब 15-20 नक्सलियों के एक समूह ने एसएसबी की टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। टीम में 42 जवान थे, जो खास सूचना पर जंगली इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे।

एसएसबी के प्रवक्ता कनिष्क चौधरी ने कहा कि लगभग 90 मिनट चली मुठभेड़ में राय मारा गया, जिसपर 10 रुपये का इनाम है।

अधिकारी के अनुसार, राय के संथाल परगना जोन से संबंध थे। यह राज्य का एक कुख्यात् नक्सली समूह है।

चौधरी ने कहा, “हमने तलाशी अभियान के दौरान कई हथियार और गोला-बारूद जब्त किए हैं। हमारी तरफ कोई हताहत नहीं हुआ है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close