ओडिशा : नाबालिग छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया
भुवनेश्वर, 13 जनवरी (आईएएनएस)| ओडिशा के कंधमाल जिला स्थित सरकार के स्वामित्व वाले जनजातीय आवासीय स्कूल की एक नाबालिग छात्रा के अपने होस्टल में एक बच्ची को जन्म देने के बाद रविवार को तनाव पैदा हो गया।
कंधमाल जिला प्रशासन ने घटना के संबंध में नौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कंधमाल जिला कल्याण अधिकारी (डीडब्ल्यूओ) चारुलता मलिक ने कहा कि आठवीं कक्षी की 14 वर्षीय छात्रा ने शनिवार रात को स्कूल के हॉस्टल में एक बच्ची को जन्म दिया।
यह स्कूल ओडिशा के एससी (अनुसूचित जाति) और एसटी (अनुसूचित जनजाति) विकास विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।
कंधमाल पुलिस अधीक्षक प्रतीक सिंह ने संवाददाताओं को बताया, “आठ महीने पहले लड़की का उसके गांव में दुष्कर्म हुआ था। वह डर और शर्म के कारण इसका खुलासा नहीं कर सकी थी। मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।”
घटना के बाद संस्थान की दो मेट्रन, एक सहायक नर्स दाई का काम करने वाली, दो कुक-कम-अटेंडेंट और एक वार्डन को बर्खास्त कर दिया गया है जबकि तीन महिला सहायक अधीक्षकों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया।
जिला प्रशासन ने राज्य सरकार से आवासीय हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की सिफारिश की है।
एससी एवं एसटी विकास मंत्री रमेश माझी ने कहा कि कंधमाल कलेक्टर से मामले में जांच करने को कहा गया है।
मंत्री ने कहा कि जांच रिपोर्ट दाखिल होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले गुस्साए स्थानीय निवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर जाम लगाया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस द्वारा मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किए जाने के बाद जाम खुला था।