IANS

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में रविवार को तेजी

 नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)| परिवहन ईंधन की कीमतों में इस महीने पांचवीं बार बढ़ोतरी हुई है।

  रविवार को ईंधन की कीमतों में तेजी रही। इस बीच एक जनवरी से तेल उत्पादकों द्वारा उत्पादन में कटौती के बाद वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी है।

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने चार प्रमुख मेट्रो में रविवार को पेट्रोल के दाम में 49 से 60 पैसे प्रतिलीटर, जबकि डीजल की कीमतों में 59 से 75 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रविवार को 69.75 प्रति लीटर, जबकि कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में ईंधन की कीमत क्रमश: 71.87 रुपये, 75.39 रुपये व 72.40 रुपये प्रति लीटर रही।

इसी तरह से राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत रविवार को 63.69 रुपये प्रतिलीटर पहुंच गई।

कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में डीजल क्रमश: 65.46 रुपये, 66,66 रुपये व 67.26 रुपये प्रतिलीटर बिका।

पेट्रोलियम उत्पादों के जीएसटी व्यवस्था से बाहर होने के कारण स्थानीय करों की वजह से कीमतों में अंतर है।

देश की डायनेमिक प्राइसिंग मेकेनिज्म के अनुसार, घरेलू ईंधन की कीमतें 15 दिनों के औसत अंतर्राष्ट्रीय ईंधन कीमतों पर व रुपये के मूल्य पर निर्भर है।

पेट्रोल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) व गैर ओपेक उत्पादनकर्ताओं द्वारा उत्पादन में कटौती के क्रियान्वयन के बाद वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती आई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close