IANS

उप्र : फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 40 घायल

 लखनऊ/फतेहपुर, 13 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर रविवार को श्रद्धालुओं को भरकर कानपुर से प्रयागराज जा रही परिवहन निगम (रोडवेज) की एक बस की ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई।

 इस हादसे में बस में सवार छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और अन्य 40 घायल हो गए। बिंदकी पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि परिवहन निगम (रोडवेज) की एक बस कानपुर से श्रद्धालुओं को लेकर रविवार सुबह करीब सवा ग्यारह बजे प्रयागराज जा रही थी। बस जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर मौहर गांव के पास पहुंची, विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक का टायर अचानक फट गया और वह बस से जा टकराया।

इस हादसे में बस में सवार पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। अन्य 40 घायल श्रद्धालुओं को जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बस को कब्जे में ले लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close