प्रीमियर लीग : वेस्ट हैम ने आर्सेनल के खिलाफ किया उलटफेर
लंदन, 13 जनवरी (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 22वें दौर के मैच में वेस्ट हैम ने यहां शनिवार को उलटफेर करते हुए आर्सेनल को 1-0 से मात दी।
लंदन स्टेडियम में खेल गए इस रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम के लिए मैच का एकमात्र गोल आयरलैंड के 19 वर्षीय मिडफील्डर डेक्लन राइस ने दागा।
इस मैच में वेस्ट हैम ने दो बार और गेंद को गोल में डाला लेकिन दोनों ही बार रैफरी ने उसे ऑफ साइड करार दिया।
मैच की शुरुआत से ही आर्सेनल ने अधिक बॉल पोजेशन रखते हुए अटैक किया लेकिन मेजबान टीम ने समय-समय पर काउंटर अटैक करते हुए उसे परेशानी में डाले रखा।
राइस ने दूसरे हाफ की शुरुआत के तीन मिनट बाद 18 गज के बॉक्स के अंदर से दमदार गोल करते हुए मेहमान टीम को बढ़त दिला दी जो पूरे मैच में कामयाब रही। इस मैच फ्रांस के खिलाड़ी समीर नासरी ने वेस्ट हैम के लिए अपना पहला मैच खेला।
इस हार के बाद आर्सेनल 41 अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर बना हुआ है। वह चौथे स्थान पर काबिज चेल्सी से छह अंक पीछे है।
वेस्ट हैम इस बड़ी जीत के बाद 31 अंकों के साथ तालिका में नौवें स्थान पर पहुंच गया है।