IANS

राहुल का यूएई दौरा भारी सफल : चांडी

 तिरुवनंतपुरम, 13 जनवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस महासचिव ओमन चांडी ने रविवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दो दिवसीय दौरा भारी सफल रहा।

 केरल के पूर्व मुख्यमंत्री चांडी ने आईएएनएस से कहा, “विभिन्न तरह के लोगों के साथ उनकी बातचीत हुई। दौरे का हाईलाइट उनकी सार्वजनिक सभा थी, जहां उन्हें सुनने के लिए स्टेडियम में 40,000 से अधिक लोग उमड़ पड़े थे।”

राहुल के यूएई दौरे की योजना चांडी ने बनाई थी। वह इस दौरे को आयोजित करने के लिए अपने पूर्व कैबिनेट सहयोगी और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के लोकसभा सदस्य पी.के. कुन्हलिकुट्टी के साथ कई दिनों से यूएई में थे।

चांडी ने कहा, “विभिन्न जीसीसी (खाड़ी सहयोग परिषद) देशों में बसे हजारों भारतीयों ने रैली में हिस्सा लिया।”

उन्होंने कहा कि एक श्रमिक शिविर के दौरे ने कांग्रेस अध्यक्ष की आंखें खोल दी, जहां कम से कम 5,000 भारतीय रहते हैं।

गांधी ने आईएमटी यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों से भी बातचीत की और भारतीय कारोबारी हस्तियों से भी मुलाकात की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close