सूडान में विरोध प्रदर्शनों में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 24
खार्तूम, 13 जनवरी (आईएएनएस)| सूडान में विरोध प्रदर्शनों के दौरान मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 24 हो गया है।
सूडान में हालिया विरोध प्रदर्शनों की जांच समिति के प्रमुख आमेर मोहम्मद इब्राहिम ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अटॉर्नी जनरल ओमर अहमद मोहम्मद को उच्च समिति के प्रमुख और राज्यों की समितियों के प्रमुखों की गदरिफ, नहराल-नील, व्हाइट नाइल, खार्तूम और उत्तरी राज्यों में हाल के विरोधों की जांच रिपोर्ट मिल गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने नागरिकों से सहयोग करने और गवाही देने का आग्रह किया जो लोगों की मौतों को लेकर चल रही जांच में मददगार हो सकती है।
19 दिसंबर 2018 से सूडान के खार्तूम सहित विभिन्न क्षेत्रों में मूलभूत वस्तुओं की मूल्य वृद्धि और बिगड़ती आर्थिक स्थिति को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
31 दिसंबर को सूडान के राष्ट्रपति ओमर अल बशीर ने सूडान में हालिया विरोध प्रदर्शनों की जांच के लिए एक समिति बनाने का फरमान जारी किया था।