दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’, सिर्फ बारिश से राहत संभव
नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शनिवार को मंद हवाओं और उच्च आद्र्रता के कारण वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर पहुंच गई। मौसम विभाग ने कहा कि अब सिर्फ बारिश ही स्थिति में कुछ हद तक सुधार कर सकती है। दिल्ली में शनिवार शाम चार बजे कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शून्य से 500 के मानकों पर 423 (गंभीर) दर्ज किया गया।
एनसीआर, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी गंभीर स्तर की वायु गुणवत्ता के साथ पी.एम. 2.5 दर्ज किया गया।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने हालांकि कहा कि वायु गुणवत्ता बारिश न होने के बावजूद मंगलवार तक सुधरेगी, लेकिन तब भी यह बहुत खराब श्रेणी में रहेगी।
एजेंसी ने कहा, “अन्य मौसम परिस्थितियां अभी भी अनुकूल नहीं हैं। हालांकि अब कोहरे के कम होने की संभावना है।”
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार रात और रविवार दोपहर को नौ डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ हल्की बारिश या आंधी की संभावना व्यक्त की है।
विभाग ने ताजे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार से न्यूनतम तापमान के 2-4 डिग्री तक कम होने की भी संभावना व्यक्त की है। पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। अधिकतम तापमान भी बादल छाए रहने के कारण रविवार से कम होगा।