Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय
BREAKING : SP-BSP गठबंधन ने बताया आखिर क्यों नहीं किया कांग्रेस से गठबंधन
लखनऊ के ताज होटल में आयोजित सपा-बसपा गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश-माया आ चुके हैं। दोनों ने सीटों के बंटवारे को लेकर सारी जानकारी सार्वजनिक की हैं। बसपा सुप्रीमों मायावती ने गठबंधन को लेकर कुछ प्रमुख बातें भी कहीं हैं। इसके साथ साथ माया ने यह भी बाताया है कि पार्टियों ने कांग्रेस के साथ क्यों गठबंधन नहीं किया है।
क्यों नहीं किया कांग्रेस से गठबंधन –
– केंद्र में ज्यादातर कांग्रेस की सरकार रही , लेकिन कांग्रेस के साथ गठबंधन का लाभ नहीं
– कांग्रेस राज में घोषित हुई थी इमरजेंसी
– कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार हुआ
– सपा ने विधानसभा में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था, उसका क्या नतीजा हुआ सबने देखा
– बीजेपी और कांग्रेस एक जैसी पार्टी गंठबंधन करने लायक नहीं
– कांग्रेस राज में घोषित हुई थी इमरजेंसी
– कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार हुआ
– सपा ने विधानसभा में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था, उसका क्या नतीजा हुआ सबने देखा
– बीजेपी और कांग्रेस एक जैसी पार्टी गंठबंधन करने लायक नहीं
– राफेल घोटाले में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ेगा
– मोदी शाह की नींद उड़ाने वाला गठबंधन
– बीजेपी ने गठबंधन की साजिश़ कर सपा पार्टी के अखिलेश यादव का नाम खनन मामले ला दिया
– शिवपाल पर पानी की तरह बहाया गया पैसा बेकार गया
प्रेस कॉन्फ्रेंस में माया ने कही ये अहम बातें –
– 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी दोनों पार्टियां ।
– देशहित को ध्यान में रखकर किया गया है गठबंधन।
– जनहित के लिए हुआ सपा-बसपा गठबंधन।
– वर्ष 2019 में नई राजनीतिक क्रांती का संदेश।
– सपा-बसपा गठबंधन से कल्याणकारी।
– बीजेपी ने यूपी में बेईमानी की सरकार बनाई।