IANS

कनाडा के स्थाई निवासी बनेंगे 10 लाख नए आव्रजक

ओटावा, 11 जनवरी (आईएएनएस)| कनाडा की संसद ने अगले तीन वर्षों में 10 लाख से अधिक नए स्थायी निवासियों को जोड़ने की योजना की घोषणा की है जो देश की आबादी का लगभग एक प्रतिशत है। ‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा ने 2017 में 2,86,000 स्थायी निवासियों का स्वागत किया था और यह संख्या इस वर्ष 3,50,000 तक पहुंच सकती है।

कनाडा के प्रवासन, शरणार्थी व नागरिकता मामलों के मंत्री अहमद हुसैन ने गुरुवार को कहा, “इतिहास में हमारे द्वारा स्वागत किए गए नवागंतुकों को धन्यवाद, कनाडा एक मजबूत और जीवंत देश के रूप में विकसित हुआ है जिसका हम सभी आनंद ले रहे हैं।”

हुसैन, जो खुद सोमालिया के आव्रजक हैं, ने कहा कि लोगों के आगमन से कनाडा में वृद्धों की बढ़ती आबादी और जन्म दर में कमी की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी और श्रम शक्ति में वृद्धि होगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close