Main Slide

नए साल पर मोदी सरकार ने मुसलमानों दी ये बड़ी सौगात, लोकसभा चुनाव से पहले मिलेगा फायदा

लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति में बदलाव कर रही हैं। वहीं सत्ताधारी बीजेपी के एक फैसले से अल्पसंख्यक समुदाय में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। भाजपा द्वारा मुसलमानों को दिए गए आरक्षण से छवि सुधारने की बात सामने आ रही है।
भाजपा अपनी छवि को मुस्लिम समाज में सुधारना चाहती है। बता दें कि ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि देश में इनकी आबादी लगभग 14% है। इतना ही नहीं तथा उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में अनेक लोकसभा सीटों पर मुस्लिम आबादी निर्णायक स्थिति में है।

इसे भी पढ़ें- संसद ने रचा इतिहास : सवर्ण आरक्षण बिल राज्यसभा में भी पास, राष्ट्रपति की मुहर का इंतजार

मोदी सरकार द्वारा लाया गया 10% सवर्ण आरक्षण बिल में सवर्ण मुस्लिमों को भी फायदा मिलेगा। इससे ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि मोदी सरकार अल्पसंख्यक विरोधी छवि मिटाकर मुस्लिम समुदाय को अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास कर रही है।

इसे भी पढ़ें- इन नेताओं को पसंद नहीं आया सवर्ण आरक्षण बिल, सदन में किया जमकर विरोध

बता दें कि मुस्लिम समुदाय में शेख, सैयद पठान और मुगल सवर्ण जातियां मानी जाती हैं। वहीं मुस्लिम समुदाय की कुछ जातियों में ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण प्राप्त है, लेकिन इन 4 जातियों को अभी तक आरक्षण नहीं मिला था। ऐसे में मोदी सरकार द्वारा लिया गया यह बड़ा फैसला है।

इसे भी पढ़ें- 26 साल बाद आया ऐसा मौका, माया-अखिलेश ने चला सियासी दांव, बढ़ सकती हैं मोदी की मुश्किलें

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close