Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

26 साल बाद आया ऐसा मौका, माया-अखिलेश ने चला सियासी दांव, बढ़ सकती हैं मोदी की मुश्किलें

आगामी लोकसभा चुनाव के चलते उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान शनिवार को हो सकता है। बता दें कि सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती लखनऊ में ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान कर सकते हैं। इस गठबंधन से पीएम मोदी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
Related imageगेस्ट हाउस कांड के बाद दोनों पार्टियों में काफी दूरी आ गई थी और 26 साल बाद ये पहला मौका होगा जब दोनों नेता एक साथ पत्रकारों के सामने बैठे हुए नजर आएंगे। सपा बसपा गठबंधन को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही थी और इसका ऐलान शनिवार को किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- इन नेताओं को पसंद नहीं आया सवर्ण आरक्षण बिल, सदन में किया जमकर विरोध

सपा की ओर से जारी किए गए मीडिया निमंत्रण के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस लखनऊ के गोमती नगर के होटल ताज में होगी। दिल्ली में हुई मीटिंग के बाद दोनो के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो चुका है। इसके मुताबिक सपा पार्टी के लिए 35 सीट वहीं बसपा के लिए 36 सीट और राष्ट्रीय लोकदल 3 सीट पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं 4 सीट रिजर्व रखी जाएंगी।

इसे भी पढ़ें- संसद ने रचा इतिहास : सवर्ण आरक्षण बिल राज्यसभा में भी पास, राष्ट्रपति की मुहर का इंतजार

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close