IANS
शिवराज के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस
भोपाल, 10 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कथित तौर पर प्रयोग में लाए गए असंसदीय शब्द को लेकर तीन विधायकों ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह ‘नातीराजा’ ने अन्य विधायकों के साथ विधानसभा सचिवालय को पूर्व मुख्यमंत्री चौहान के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।
विधानसभा में गुरुवार को चौहान ने बुधवार की रात को राज्यसभा में सामान्य वर्ग को आरक्षण दिए जाने का प्रस्ताव पारित किए जाने पर अपने विचार रखे, जिसका सत्ता पक्ष ने विरोध किया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति ने भी चौहान के बिना अनुमति के बोलने पर आपत्ति दर्ज कराई। इसी दौरान चौहान ने कथित तौर पर अध्यक्ष के खिलाफ असंसदीय शब्द का इस्तेमाल कर दिया।