IANS

राष्ट्रीय स्वच्छ हवा कार्यक्रम स्वागत योग्य : ग्रीनपीस इंडिया

 नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)| पर्यावरण मंत्रालय ने गुरुवार को बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय स्वच्छ हवा कार्यक्रम (एनसीएपी) की घोषणा की। इसमें 2024 तक वायु प्रदूषण 20 से 30 फीसदी स्तर घटाने का लक्ष्य रखा गया है।

 एक संवाददाता सम्मेलन में पर्यावरण मंत्री डा. हर्षवर्धन ने इस कार्यक्रम को पीएम 2.5 और पीएम 10 को कम करने के क्रमश: 20 और 30 प्रतिशत लक्ष्य के साथ जारी किया।

इस कार्ययोजना पर टिप्पीणी करते हुए ग्रीनपीस इंडिया के सीनियर कैंपेनर सुनील दहिया कहते हैं, “यह सुखद है कि इतने लम्बे इंतजार के बाद देश में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अब एनसीएपी का अंतिम रूप हमारे सामने है। इसमें खास बात है कि 2024 तक 20 से 30 फीसदी स्तर घटाने का लक्ष्य रखा गया है। हम उम्मीद कर रहे थे कि इसमें अलग अलग सेक्टर के लिए लक्ष्य रखा जाता और कानूनी प्रावधान रखा जाता तो ये कार्ययोजना काफी मजबूत होती। हम उम्मीद करते हैं कि पर्यावरण मंत्रालय इस योजना को लागू करने में ज्यादा गम्भीरता दिखाएगी।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close