IANS
मप्र में मीजल्स-रूबेला के खत्मे का संकल्प
भोपाल, 10 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश मीजल्स-रुबेला उन्मूलन अभियान की तैयारियों के सिलसिले में गुरुवार को मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।
यूनीसेफ के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मजील्स-रुबेला को खत्म करने के लिए जनता की भागीदारी का संकल्प लिया गया। कार्यशाला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक निशांत वरवड़े, संचालक स्वास्थ्य डॉ़ बी़ एऩ चौहान यूनीसेफ के प्रतिनिधि अनिल गुलाटी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।
कार्यशाला में राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ़ संतोष शुक्ला ने अभियान की विस्तृत रूप-रेखा प्रस्तुत की। मीडिया प्रतिनिधियों के द्वारा मीजल्स-रूबेला अभियान पर पूछे गए विभिन्न सवालों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा समाधानकारक जबाव दिया गया।