IANS

टीसीएस का मुनाफा 24 फीसदी बढ़ा

 मुंबई, 10 जनवरी (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मुनाफे में 24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो कि 8,121 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 6,545 करोड़ रुपये थी।

 बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय फाइलिंग में आईटी दिग्गज ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसके समेकित राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 21 फीसदी की वृद्धि हुई है, जोकि 37,338 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले यह 30,904 करोड़ रुपये थी।

क्रमिक आधार पर, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7,927 करोड़ रुपये थी। वहीं, वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 36,854 करोड़ रुपये था।

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग (आईएफआरएस) के तहत, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय में साल-दर-साल आधार पर 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 114 करोड़ डॉलर रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 101.4 करोड़ डॉलर थी।

कंपनी के राजस्व में इस अवधि में साल-दर-साल आधार पर 9.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 525 करोड़ डॉलर रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 478.7 करोड़ डॉलर थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close