IANS

यमन : हौती ड्रोन हमले में सैन्य अधिकारियों की मौत

 सना, 10 जनवरी (आईएएनएस)| यमन के लाहज शहर में गुरुवार को एक सरकारी सैन्य परेड पर हौती विद्रोहियों के ड्रोन हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और कई शीर्ष अधिकारी घायल हो गए। सैन्य सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।

 समाचार एजेंसी एफे ने सूत्रों के हवाले से कहा कि घायलों में यमन सेना के चीफ ऑफ स्टाफ, उनके डिप्टी, सैन्य खुफिया विभाग के प्रमुख शामिल हैं। यह सभी राष्ट्रपति अब्द रब्बुह मंसूर हादी के प्रति वफादार हैं।

एक सैन्य अधिकारी ने कहा, “पहले तो हमें लगा कि यह एक वीडियो रिकॉर्ड करने वाला ड्रोन है, जो किसी टेलीविजन चैनल का है और परेड कवर करने आया है। लेकिन, अचानक वह ड्रोन सैन्य अधिकारियों के सामने आकर फट गया।”

सूत्र ने कहा कि सैन्य अड्डे पर हुए इस हमले में तीन वरिष्ठ कमांडरों के साथ 15 अन्य उच्चस्तरीय अधिकारी घायल हुए हैं।

यह हमला परेड शुरू होने के थोड़ी देर बाद हुआ। सैन्य वर्ष शुरू होने के उपलक्ष में यह परेड हो रही थी।

हौती विद्रोहियों के स्वामित्व वाले अल मसीरा टेलीविजन चैनल के मुताबिक, विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि ‘यह हमला आक्रमणकारियों और भाड़े के सैनिकों के समूह’ को निशाना बनाकर किया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close