IANS

कच्चे तेल में तेजी से फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई तेजी के कारण गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि दर्ज की गई। ब्रेंट क्रूड का भाव 61 डॉलर प्रति बैरल से ऊंचा हो गया है, जबकि अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास का भाव 52 डॉलर प्रति बैरल के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ चुका है।

दो दिनों की स्थिरता के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार को फिर वृद्धि हुई। तेल विपणन कंपनियों ने देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 38 पैसे और डीजल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके साथ दिल्ली में पेट्रोल 68.88 रुपये लीटर हो गया है और डीजल का भी दाम बढ़कर 62.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 37 पैसे और डीजल में 29 पैसे की वृद्धि की गई है। मुंबई में पेट्रोल 37 पैसे और चेन्नई में 40 पैसे लीटर महंगा हो गया है। डीजल के दाम में मुंबई और चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

इस सप्ताह दूसरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई। इससे पहले तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को कीमतें बढ़ाई थीं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसारए गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 68.88 रुपये, 71.01 रुपये, 74.53 रुपये और 71.47 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 62.53 रुपये, 64.30 रुपये, 65.43 रुपये और 66.01 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल क्रमश: 69.09 रुपयेए 68.96 रुपयेए 70.33 रुपये और 70.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इन चारों शहरों में डीजल क्रमश: 62.18 रुपयेए 62.04 रुपयेए 63.00 रुपये और 62.79 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है।

देश कुछ अन्य प्रमुख शहरए चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांचीए भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 65.14 रुपये, 68.96 रुपये, 73.04 रुपये, 68.03 रुपये, 71.91 रुपये और 69.66 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन छह शहरों में डीजल के भाव क्रमश: 59.56 रुपये, 62.07 रुपये, 65.80 रुपये, 63.67 रुपये, 63.75 रुपये और 64.90 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close