IANS
अमेरिका के साथ दूसरी बैठक को लेकर उत्तर कोरिया प्रयासरत : किम जोंग
बीजिंग, 10 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन का कहना है कि उनका देश अमेरिका के साथ दूसरी बैठक को लेकर भरसक प्रयास करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, किम ने मंगलवार को बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ वार्ता के दौरान यह टिप्पणी की।
किम जोंग सात से 10 जनवरी तक चीन के दौरे पर हैं।
चीन का उनका यह दौरा एक साल से भी कम समय में चौथा दौरा है।
वार्ता के दौरान किम जोंग ने कहा कि बीते वर्ष से कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति कुछ बेहतर हुई है और इसमें चीन की महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया, चीन के प्रयासों को सराहता है।