BREAKING : फिर अटका रामलला पर फैसला, अगली सुनवाई 29 जनवरी तक टली
उत्तर प्रदेश में अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर सुनवाई टाल दी है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मसले की सुनवाई को 29 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया है।
मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने जस्टिस यूयू ललित के बेंच में होने पर सवाल उठाया तो वहीं हिंदू महासभा के वकीलों ने भी कहा है कि इस मसले से जुड़े से सभी पहलुओं उसकी जांच होनी चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले को 29 जनवरी तक टाल दिया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि 29 जनवरी तक इस मसले पर नई बेंच का गठन किया जाएगा और दस्तावेजों के अनुवाद की जांच नए तरीके के की जाएगी।
इस मामले से जुड़े मूल दस्तावेज अरबी, फारसी, संस्कृत, उर्दू और गुरमुखी में लिखे गए हैं। वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के सामने कहा कि जिन पार्टियों ने इसका ट्रांसलेशन किया है उसकी पुष्टि होनी भी जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पुष्टि को 29 जनवरी तक पूरा करने के लिए कहा है।