Main Slideराष्ट्रीय

इन नेताओं को पसंद नहीं आया सवर्ण आरक्षण बिल, सदन में किया जमकर विरोध

मंगलवार को लोकसभा में सवर्ण आरक्षण बिल लाया गया जिससे आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जा सके। ये आरक्षण सरकारी नौकरी और शिक्षा के क्षेत्रों के लिए है। बता दें कि लोकसभा में आरक्षण के लिए लाए गए 124वें संविधान संसोधन विधेयक 323 वोटों से पास हो गया था।
Related imageलोकसभा से पास होने के बाद बीते बुधवार को इसे राज्यसभा से भी पास करवा दिया गया है। राज्यसभा में 165/172 से बिल पास हो गया, कहने का मतलब ये है कि 165 लोगों ने इसके पक्ष में वोट डाले।

इसे भी पढ़े- संसद ने रचा इतिहास : सवर्ण आरक्षण बिल राज्यसभा में भी पास, राष्ट्रपति की मुहर का इंतजार

लोकसभा में पास होने वाले बिल के विरोध में सिर्फ 03 लोगों ने वोट डाले थे। चलिए आपको बताते हैं कि कौन हैं वो तीन लोग जो नहीं चाहते की सवर्णों को आरक्षण मिल सके। सदन में चर्चा के दौरान अन्नाद्रमुक के एम थंबिदुरै, आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने इस विधेयक का कड़ा विरोध किया था।

इसे भी पढ़ें- राज्यसभा में पेश हुआ आरक्षण बिल, कांग्रेस कर रही सवर्णों का विरोध, RJD ने बताया डकैती

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close