छग : महामंगलामुखी किन्नर सम्मेलन 10 से 25 जनवरी तक
रायपुर, 9 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ किन्नर समाज के तत्वावधान में दिवंगत मुमताज नायक (नागपुर वाले) की स्मृति में अखिल भारतीय महामंगलामुखी किन्नर सम्मेलन 10 से 25 जनवरी तक स्टेशन रोड गुरुनानक चौक के पास गंज मैदान में होगा।
यह जानकारी बुधवार को पत्रकारवार्ता में कार्यक्रम प्रभारी ज्योति किन्नर (रायपुर) और आंचल बाई (चंडीगढ़) ने दी है।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में झाड़ी, बरार, खीनदेश सहित छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, चंपा, रायगढ़, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव और महाराष्ट्र के नागपुर, वर्धा, वरोरा, कामटी, अमरावती, आकोला, यवतमाल, मुंबई, पुणे हैदराबाद, मध्यप्रदेश से भोपाल, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, राजस्थान से जयपुर, जोधपुर, नागोर, अजमेर, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश आदि शहरों से 1200 किन्नर प्रतिनिधि शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में किन्नरों के सामाजिक परंपरा अनुसार बहन, बेटी, बनाए जाएंगे और आपसी कोई विवाद हो तो उसे महापंचायत निपटारा करेगी। इस दौरान शोभायात्रा कर नगर भ्रमण का कार्यक्रम भी किया जाएगा। कार्यक्रम की तिथि महापंचायत तय करेगी। प्रतिदिन शाम 7 से 9 बजे तक किन्नरों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे।