रणजी ट्रॉफी : मुंबई ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया
मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)| मुंबई ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से हरा दिया। छत्तीसगढ़ की टीम चौथी पारी में मुंबई के सामने सिर्फ 91 रनों का ही लक्ष्य रख पाई जिसे मेजबान टीम ने मैच के तीसरे दिन बुधवार को एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मुंबई ने दिन की शुरुआत अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 77 रनों के साथ की थी। तीसरे दिन उसे जीत के लिए सिर्फ 14 रन चाहिए थे जो उसने आसानी से बना लिए। उसने हालांकि इस बीच विक्रांत अयुती (34) का विकेट भी खोया। जय बिष्ठ 49 रनों पर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 69 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए।
मुंबई ने छत्तीसगढ़ की पहली पारी 129 रनों पर ही समेट दी थी और अपनी दूसरी पारी में 188 रन बनाकर 59 रनों की बढ़त ले ली थी। मुंबई ने छत्तीसगढ़ को दूसरी पारी में भी नहीं टिकने दिया और उसे 149 रनों पर ढेर कर दिया जिससे उसे 91 रनों का लक्ष्य मिला।
इस जीत से हालांकि मुंबई का अगले दौर में जाना मुमकिन नहीं हो सका है। वह पहले ही क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।
वहीं इसी ग्रुप में राजकोट में खेले जा रहे मैच में विदर्भ ने मेजबान सौराष्ट्र के खिलाफ तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 280 रन बना लिए हैं।
दिन का खेल खत्म होने तक यश ठाकुर तीन रन बनाकर खेल रहे हैं।
विदर्भ ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 63 रनों के साथ की थी। उसके लिए एक बार फिर वसीम जाफर का बल्ला चला। यह दिग्गज हालांकि शतक नहीं बना सका और 225 गेंदों का सामना कर आठ चौके और एक छक्का मार 98 रनों पर आउट हो गया।
मोहित काले ने 169 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली।
सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 356 रन बनाए थे। हार्विक देसाई ने उसके लिए 74 रन बनाए थे। वहीं धर्मेद्रसिंह जडेजा ने 72, शेल्डन जैक्सन ने 65 रन बनाए। कमलेश माकवाना अर्धशतक से एक रन से चूक गए। वह 142 गेंदों पर छह चौके मार 49 रन बनाकर नाबाद रहे।
विदर्भ क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुका है।