शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 232 अंक ऊपर
मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 231.98 अंकों की तेजी के साथ 36,212.91 पर और निफ्टी 53.00 अंकों की तेजी के साथ 10,855.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 200.44 अंकों की तेजी के साथ 36,181.37 पर खुला और 231.98 अंकों या 0.64 फीसदी तेजी के साथ 36,212.91 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,250.54 के ऊपरी स्तर और 35,863.29 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। एक्सिस बैंक (2.94 फीसदी), आईटीसी (2.29 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.09 फीसदी), भारती एयरटेल (1.92 फीसदी) और एचडीएफसी (1.74 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – यस बैंक (3.07 फीसदी), टाटा स्टील (2.44 फीसदी), ओएनजीसी (1.26 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.15 फीसदी) और एनटीपीसी (0.54 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 5.62 अंकों की गिरावट के साथ 15,121.60 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 24.14 अंकों की गिरावट के साथ 14,600.97 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.25 अंकों की तेजी के साथ 10,862.40 पर खुला और 53.00 अंकों या 0.49 फीसदी तेजी के साथ 10,855.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,870.40 के ऊपरी और 10,749.40 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.11 फीसदी), बैंकिंग (0.69 फीसदी), रियल्टी (0.66 फीसदी), वित्त (0.63 फीसदी) और वाहन (0.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – तेल और गैस (1.74 फीसदी), धातु (1.21 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.87 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.83 फीसदी) और ऊर्जा (0.30 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,108 शेयरों में तेजी और 1,490 में गिरावट रही, जबकि 149 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।