Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेल
Australia के खिलाफ पुजारा और पंत को मिला शतक लगाने का इनाम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत को आईसीसी रैंकिग में अच्छा स्थान मिला है।
पुजारा भी टॉप तीन बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। ऋषभ ने 21 पायदान की लंबी छलांग लगाई और बल्लेबाजी रैकिंग में भारतीय विकेटकीपरों के पिछले रिकार्ड की बराबरी कर ली है।
पुजारा ने चार मैचों की सीरीज में 521 रन बनाकर भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज कराई ,पुजारा सिडनी के आखिरी टेस्ट मैच में 193 रन बनाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली 922 अंक के साथ सबसे आगे बने हैं, जबकि उनके बाद न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे नंबर पर हैं। वहीं 21 वर्षीय पंत बल्लेबाजों की रैंकिंग में 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
रविंद्र जडेजा भी 57वें और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पांच पायदान ऊपर 62वें स्थान पर पहुंच गए हैं,लेकिन अंजिक्य रहाणे की रैंकिंग में कमी आई है और वो 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।