Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
सामान्य वर्ग को आरक्षण के निर्णय पर सीएम त्रिवेंद्र ने पीएम मोदी की तुलना इस महान नेता से की
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण का निर्णय लिए जाने पर आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 21वीं सदी का अम्बेडकर बताते हुए कहा कि गरीबों के हित के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि एक गरीब के बेटे ने सभी गरीबों के लिए सोचा है।
सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के कैबिनेट के फैसले का भाजपा सहित सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आ) और लोजपा ने स्वागत करते हुए इसे सामाजिक न्याय के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बताया है।