Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
उत्तराखंड के लिए खुशखबरी : पहाड़ी रास्तों में लोगों की उम्मीद बनेंगे 116 नए सड़क मार्ग
उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस वर्ष के लिए प्रदेश में नाबार्ड वित्त पोषित योजना के तहत 116 सड़क मार्गों और 31 पुल के निर्माण के लिए कुल रूपए 100 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है।
इस संबंध में जारी आदेश में अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने प्रमुख अभियंता लोकनिर्माण को निर्देश दिए हैं कि इन कार्यों के लिए अनुबंधित संस्थाओं को उनके साथ हुए अनुबंध/एमओयू में भुगतान की निहित शर्तों के अनुसार भौतिक प्रगति के आधार पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
साथ ही इस संबंध में जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए है। अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि निर्धारित समय अवधि में काम पूरा करने और निर्माण सामग्री को उपयोग में लाने से पूर्व सामग्री का परीक्षण प्रयोगशाला में निश्चित रूप से कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि आगणन में प्राविधानित डिजायन एवं मात्राओं हेतु संबंधित अधिशासी अभियंता व अधीक्षण अभियंता पूर्ण रूप में उत्तरदायी बनाये जाय।