IANS

सवर्णो को आरक्षण स्वागत योग्य : उप्र भाजपा प्रमुख

 लखनऊ, 7 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने केंद्र सरकार द्वारा सवर्णो के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किए जाने को सराहा है।

 उन्होंने कहा कि कहा कि ओबीसी और दलित को प्राप्त आरक्षण को बिना नुकसान पहुंचाए गरीबों को इसका लाभ देना बहुत सम्मानजनक है। पांडेय सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, “आज हमें कहने में गर्व का अनुभव हो रहा है कि मोदी जी ने 2014 में जो 56 इंच का सीना का प्रयोग किया था। वह बिल्कुल ठीक कहा था। कोई नापने के लिए नहीं, बल्कि कड़े और साहसिक निर्णय लेने के लिए कहा था। मोदी ने बड़े-बड़े फैसले लिए, 70 -72 वर्षों से इस देश में आरक्षण या अन्य सुविधाओं से वंचित गरीबों का क्या दोष है, उन पर मोदी जी ने साहसिक कदम लिया है।”

उन्होंने कहा कि “जनता में नाराजगी कम करना या ज्यादा करना, ये विषय नहीं है। अटल जी ने 2003 में आयोग बनाया था मनमोहन सरकार ने उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था, उसी कड़ी को हमारे प्रधानमंत्री ने आगे बढ़ाया है।”

पांडेय ने कहा कि “भाजपा सीबीआई के काम में हस्तक्षेप नहीं करती, जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। मायावती जिन गुंडों की छाती पर चढ़ने का दावा करती थीं, उनको गले लगा लिया और अब दोनों दल गलबहियां करके प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close