पुतिन, मोदी आतंकवाद से लड़ाई में सहयोग बढ़ाने पर सहमत
मास्को, 7 जनवरी (आईएएनएस)| रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बातचीत कर आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में संयुक्त प्रयास समेत महत्वपूर्ण द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मसलों पर विचार-विचार किया। यह जानकारी सोमवार को क्रेमलिन की ओर से दी गई। समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ ने एक रिपोर्ट में क्रेमलिन के उस बयान का जिक्र किया है, जिसमें कहा गया कि रूस और भारत के बीच परंपरागत मैत्री और खासतौर से विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी जोशपूर्ण तरीके से निरंतर जारी है।
उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में सहयोग बढ़ाने की दिशा में दोनों देशों की परस्पर भावना की पुष्टि की और दुनिया की अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान तलाशने पर विचार किया।
बयान के अनुसार, पुतिन ने मोदी के लिए भारत के आगामी संसदीय चुनाव में सफलता की कामना की और उनको सितंबर में रूस के व्लादिवोस्तोक शहर में होने वाले ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया।