IANS

संघर्षविराम उल्लंघन पर पाकिस्तान में भारतीय दूत तलब

इस्लामाबाद, 7 जनवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना द्वारा किए गए कथित संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर इस्लामाबाद ने सोमवार को भारतीय उप उच्चायुक्त जे.पी. सिंह को तलब किया। विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना ने बागसार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई।

विदेश विभाग के दक्षिण-एशियाई डेस्क के महानिदेशक मोहम्मद फैजल ने भारतीय दूत को तलब कर कहा, “नियंत्रण रेखा और कार्यकारी सीमा पर भारतीय सेना भारी हथियारों से लगातार आबादी वाले इलाकों को निशाना बना रही है।”

फैजल विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के तौर पर भी काम करते हैं।

उन्होंने कहा, “जानबूझ कर आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाना वास्तव में निंदनीय और मानवीय मर्यादा, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार और मानवीय कानूनों के विरुद्ध है।”

उन्होंने कहा, “भारत द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन करना क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है और इससे कूटनीतिक गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं।”

एक बयान के अनुसार, प्रवक्ता ने भारतीय पक्ष से 2003 के संघर्षविराम प्रबंध का पालन करने तथा समझौते के उल्लंघनों की जांच करने का आग्रह किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक दल को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अनुमति देनी चाहिए।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close