रणजी ट्रॉफी : बड़ौदा और कर्नाटक मैच में गेंदबाजों का जलवा
वड़ोदरा, 7 जनवरी (आईएएनएस)| यहां मोतीबाग स्टेडियम में कर्नाटक और बड़ौदा के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया। मैच के पहले ही दिन दोनों टीमों ने कुल मिलाकर तीन पारियां खेलीं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक पहली पारी में महज 112 रनों पर ढेर हो गई। उसके लिए मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए।
कर्नाटक ने शुभम हेग्डे और श्रेयस गोपाल के चार-चार विकेटों के दम पर बड़ौदा को पहले ही दिन उसकी पहली पारी में 223 रनों पर समेट दिया। बड़ौदा के पास हालांकि 111 रनों की बढ़त थी। बड़ौदा के लिए विष्णु सोलंकी ने 69 और दीपक हुड्डा ने 51 रन बनाए।
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी कर्नाटक ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट महज 13 रनों पर ही खो दिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक कृष्णामूर्ति सिद्धार्थ 11 और करुण नायर दो रन बनाकर खेल रहे हैं।
इसी ग्रुप के एक और मैच में छत्तीसगढ़ की टीम मुंबई के सामने पहले दिन पहली पारी में 129 रनों पर ही ढेर हो गई। दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने भी अपने तीन विकेट 118 रनों पर खो दिए हैं।
सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। मुंबई के लिए विक्रांत विलास 43 रनों के साथ सर्वोच्च स्कोरर हैं।
मुंबई के गेंदबाजों की बात की जाए तो तुषार पांडे ने पांच और शार्दूल ठाकुर को चार विकेट मिले। शिवम दुबे को एक सफलता मिली।
छत्तीसगढ़ के लिए अमनदीप खरे ने 48 और आशुतोष सिंह ने 30 रन बनाए।
दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में रेलवे ने महाराष्ट्र को पहली पारी में 70 रनों पर ही ढेर कर दिया। रेलवे के लिए अविनाश यादव ने चार विकेट लिए। अनुरित सिंह ने एक और आशिष प्रमोद यादव तथा हर्ष त्यागी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
महाराष्ट्र के लिए सत्यजीत बच्चाव ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। उसके सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके जिसमें से सत्यजीत सर्वोच्च स्कोरर रहे।
रेलवे ने दिन का अंत होने तक अपने नौ विकेट 184 रनों पर ही खो दिए हैं। कप्तान महेश रावत 52 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके अलावा अभिनव दिक्षित ने 34 रन बनाए। रेलवे के पास अभी भी 114 रनों की बढ़त है।
राजकोट में मेजबान सौराष्ट्र ने विदर्भ के साथ जारी मुकाबले के पहले दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 218 रनों के साथ किया है।
दिन का खेल खत्म होने तक अर्पित वासवाडा 36 और चिराग जैन एक रन बनाकर खेल रहे हैं।
सौराष्ट्र को इस स्कोर तक पहुंचाने में हार्विक देसाई के 74 और शेल्डन जैक्सन के 65 रनों का अहम योगदान रहा। हार्विक ने 165 गेंदों की पारी में नौ चौके मारे। वहीं जैक्सन ने 154 गेंदों का सामना कर 10 चौके लगाए।