एचएएल ठेके पर झूठ बोल रहीं हैं सीतारमण : राहुल
नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को ठेके दिए जाने के बारे में झूठ बोल रही हैं। उन्होंने राफेल विमान सौदा मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहस करने की एक बार फिर से चुनौती दी। राहुल गांधी ने निर्मला सीतारमण को ‘नरेंद्र मोदी की प्रवक्ता’ बताया। उन्होंने कहा, “सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएएल को सिर्फ 26,570 करोड़ रुपये के ठेके दिए गए, जबकि लोकसभा में पिछले सप्ताह फ्रांस से लड़ाकू विमान खरीद सौदे पर बहस के दौरान रक्षा मंत्री ने बताया कि एचएएल को एक लाख करोड़ रुपये के ठेके दिए गए।”
संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, “उन्होंने संसद में बिल्कुल झूठ बोला। एचएएल को 26,570 करोड़ रुपये के ठेके दिए गए। बयान में 73,000 करोड़ रुपये के और ठेके दिए जाने की बात बिल्कुल छूठ है।”
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दसॉ एविएशन को 20,000 करोड़ रुपये दिए, जबकि उन्होंने एक भी राफेल विमान की डिलीवरी नहीं की है। उन्होंने कहा कि वहीं, एचएएल को हेलीकॉप्टर समेत जो ऑर्डर मिला था, उसकी डिलीवरी की जा चुकी है, लेकिन उसे 15,700 करोड़ रुपये का भुगतान होने का अभी इंतजार है। कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर एचएएल को बर्बाद करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
राहुल ने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने राफेल सौदे की ‘बाईपास सर्जरी’ की है। उन्होंने कहा कि सीतारमण को उनके सवाल का ‘हां’ या ‘नहीं’ में जवाब देना चाहिए।
उन्होंने कहा, “मेरा प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री से सवाल है; क्या वायुसेना और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सौदे में हस्तक्षेप किया है?”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने जब संसद में सवाल उठाया तो सीतारमण ने खुद के मध्यम वर्ग की पृष्ठभूमि के बारे में बोलना शुरू कर दिया हालांकि ‘वह भी सच नहीं है।’
उन्होंने कहा कि मोदी संसद का सामना करने से डरे हुए हैं।
राहुल ने कहा, “देश का चौकीदार संसद का सामना करने से भयभीत है। वह राफेल बहस में खड़े नहीं हो सकते हैं। मुझे 15 मिनट नरेंद्र मोदी से बहस करने दीजिए और पूरा देश (सच) जान जाएगा।”