IANS

अमेरिका से बाहर टेस्ला का पहला संयंत्र चीन में

बीजिंग, 7 जनवरी (आईएएनएस)| इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने सोमवार को कहा कि वह चीन में टेस्ला गीगाफैक्ट्री की आधारशिला रखेंगे, जिससे सालाना 5,00,000 इलेक्ट्रिक वाहन का उत्पादन होने की उम्मीद है। इससे टेस्ला की उत्पादन क्षमता दोगुनी हो जाएगी। मस्क ने ट्वीट किया, “आज मैं शंघाई में टेस्ला गीगाफैक्ट्री की आधारशिला रखने जा रहा हूं।”

उन्होंने कहा, “इस साल की गर्मियों में शुरुआती निर्माण पूरा हो जाएगा, और साल के अंत तक मॉडल 3 का उत्पादन शुरू हो जाएगा और अगले साल से उत्पादन जोर पकड़ेगा।”

उन्होंने कहा कि शंघाई की फैक्ट्री में उत्पादित कार की बिक्री ग्रेटर चीन क्षेत्र में की जाएगी।

मस्क ने पिछली जुलाई में कहा था कि उनकी चीन के वरिष्ठ नेताओं के साथ काफी अच्छी बैठक हुई और वे उस देश में दीर्घकालिक निवेश करना चाहते हैं।

मस्क ने पहले कहा था कि उन्नत अवसंरचना के क्षेत्र में चीन की प्रगति अमेरिका से 100 गुना तेज है।

एक मल्टी प्लेटफार्म कंपनी टेस्लारती के अनुसार, टेस्ला की ‘गीगाफैक्ट्री’ में उत्पादन निर्माण शुरू होने के दो साल बाद से शुरू होगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close