बिहार : माीसा को ‘सूर्पणखा’ कहने पर तेजस्वी भड़के, जद (यू) ने फिर दिखाया आईना
पटना, 7 जनवरी (आईएएनएस)| राज्यसभा सांसद मीसा भारती को जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा इशारों ही इशारों में ‘सूर्पणखा’ कहे जाने पर उनके दोनों भाई और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भड़क गए हैं। इधर, जद (यू) ने सोमवार को एक बार फिर राजद को आईना दिखाया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार द्वारा इशारों ही इशारों में मीसा भारती को ‘सूूर्पणखा’ कहे जाने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा।
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, ‘भगवान नीतीश कुमार को सद्बुद्धि दे। बेचारे प्रवक्ता तो नियोजित मजबूर कर्मचारी हैं। शब्द और बोल तो नीतीश जी लिखकर देते है। मुख्यमंत्री आवास स्थित ‘नीतीश इंस्टीट्यूट ऑफ एब्यूज, मिसयूज, एक्सक्यूज स्टडीज’ मंे इन्हें बैठाकर सिखाते हैं कि कब, किसे, कितनी मात्रा में और किस लहजे में गाली देनी है।”
उल्लेखनीय है कि रविवार को जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक ट्वीट कर तेजप्रताप और तेजस्वी के आपस में मिलने पर तंज कसते हुए लिखा, “भरत मिलाप में भरत पूरे परिवार के साथ जंगल में राम को वापस लाने गए थे। परन्तु, आज की स्थिति उलट है। आज न केवल छोटा भाई सत्ता पर काबिज है, बल्कि बड़े भाई को वन-वन घूमने को बाध्य किया गया। ‘सूर्पणखा’ को एक क्षेत्र के मालिक बनाने पर भी कोई राजी नही।”
इस ट्वीट के बाद राजद और जद (यू) के नेता आमने-सामने आ गए हैं। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप ने रविवार को जद (यू) को गुंडों की पार्टी कहते हुए कहा था कि जद (यू) प्रवक्ताओं की औकात ही क्या है। उन्होंने कहा कि वे ऐसे लोगों पर मानहानि का मुकदमा करवाएंगे।
इधर, जद (यू) ने सोमवार को एक बार फिर राजद पर निशाना साधा है। जद (यू) के प्रवक्ता नीरज ने ट्वीट कर लिखा, “हर रात मनती है उनकी, दीवाली की तरह,मैंने एक दीप जलाया, तो वे बुरा मान गए। आप तो देश प्रधानमंत्री से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री तक को नहीं छोड़ते, मैंने तो सिर्फ आईना दिखाया, और आपको तकलीफ हो गई?”
इसके पूर्व एक ट्वीट में उन्होंने तेजप्रताप को याद दिलवाते हुए कहा, “कुछ लोगो को आईना जरूर देखना चाहिए। 2017के नवरात्र में जब अपनी मां को ‘दुर्गा’ बताकर मुझे ‘महिषासुर’ कह वध करने की बात कही थी, वे आज ज्यादा परेशान हो रहे हैं। उस समय वह बयान मर्यादित लगा था। आज आईना दिखाया तो धमकी देते घूम रहे हैं। धैर्य राखिए।”
बहरहाल, राजद और जद (यू) में चुनाव के पूर्व ही बयानबाजी तेज हो गई है। अब देखना है कि जद (यू) के इस बयान पर राजद क्या पलटवार करता है।