IANS
राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)| राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को सदन के शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही विपक्षी के हंगामे के चलते अपराह्न 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
जैसे ही राज्य सभा की कार्यवाही शुरू हुई सभापति एम.वेकैंया नायडू ने कहा कि उन्होंने कुछ सदस्यों द्वारा नियम 267 के तहत दिए गए नोटिस खारिज कर दिए हैं।
इसे लेकर विपक्षी सदस्य खड़े हो गए और जोरदार विरोध करने लगे। विपक्षी सदस्य कामकाज के निलंबन के नियम के तहत राफेल सौदे व दूसरे मुद्दों पर चर्चा चाहते थे।
उन्होंने नोटिसों के खारिज किए जाने पर जोरदार आपत्ति की।
हंगामे के बीच सभापति नायडू ने सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।