IANS

कच्चे तेल में आई तेजी से बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी से भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी हुई है। नए साल में पेट्रोल और डीजल के दाम में पहली बार वृद्धि हुई है। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे, जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। चारों महानगरों में डीजल के दाम में आठ पैसे की वृद्धि की गई है।

उधर, वैश्विक पटल पर ताजा घटनाक्रम के बाद नए साल में कच्चे तेल में लगातार तेजी देखी जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई तेजी ये घरेलू वायदा बाजार में कच्चे तेल के भाव में मजबूती बनी हुई है।

भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न् 10.15 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल का जनवरी एक्सपायरी अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 35 रुपये यानी 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 3,383 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि कारोबार के दौरान भाव 3,394 रुपये प्रति बैरल तक उछला।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड के मार्च डिलीवरी अनुबंध में सोमवार को पिछले सत्र के मुकाबले 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 57.74 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले 57.87 डॉलर प्रति बैरल का ऊपरी स्तर दर्ज किया गया।

वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के फरवरी डिलीवरी अनुबंध में 1150 फीसदी की तेजी के साथ 48.68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा थाए जबकि कारोबार के दौरान भाव 48.88 डॉलर प्रति बैरल रहा।

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट एनर्जी व करेंसी रिसर्च अनुज गुप्ता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव दूर करने की दिशा में जारी बातचीत से कच्चे तेल के दाम को सपोर्ट मिला है क्योंकि ट्रेड वार के हालात समाप्त होने पर दुनिया की अर्थव्यवस्था में जो मंदी की आशंका जताई जा रही है वह छट जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे 2019 में तेल की मांग में वृद्धि हो सकती है।

गुप्ता ने कहा कि ओपेक देशों का समूह और रूस द्वारा तेल के उत्पादन में कटौती करने से भी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बेंट क्रूड का भाव 62 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है। वहीं, डब्ल्यूटीआई के भाव में 52 डॉलर प्रति बैरल तक तेजी देखी जा सकती है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता ,मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें सोमवार को क्रमश: 68.150 रुपये, 70.64 रुपये, 74.16 रुपये और 71.07 रुपये प्रति लीटर दर्ज गईं।

चारों महानगरों में डीजल के दाम में क्रमश: 62.24 रुपयेए 64.01 रुपये, 65.12 रुपये और 65.70 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए।

दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 68.79 रुपये, 68.66 रुपये, 70.03 रुपये और 69.82 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन चारों शहरों में डीजल के दाम क्रमश: 61.93 रुपये, 61.80 रुपयेए 62.75 रुपये और 62.54 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

पेट्रोल के दाम चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, भोपाल और जयपुर में क्रमश: 64.79 रुपये, 68.66 रुपये, 72.67 रुपये, 71.52 रुपये और 69.28 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं। इन पांचों शहरों में डीजल के भाव क्रमश: 59.28 रुपयेए 61.82 रुपये, 65.52 रुपये, 63.46 रुपये और 64.61 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close