IANS

उप्र : कन्याकुमारी से भदोही पहुंची कांग्रेस की युवा क्रांति यात्रा

 भदोही, 6 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी की तरफ से निकाली गई युवा क्रांति यात्रा रविवार को गोपीगंज नगर पहुंची, जहां प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कांग्रेस जनों ने यात्रा का स्वागत किया।

 यात्रा में शामिल यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य नरेंद्र मोदी के जनविरोधी नीतियों जैसे राफेल डील में महा घोटाला और किसान एवं रोजगार नीति के विरोध में है। यात्रा 16 दिसंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई है जो प्रत्येक राज्यों में होते हुए कश्मीर तक जाएगी और इसका समापन 30 जनवरी को दिल्ली में होगा।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवासन ने कहा कि अब पूरा हिंदुस्तान राहुल गांधी को उम्मीद की नजर से देख रहा है। पिछले साढ़े चार वर्षों में जिस तरह से देश की दुर्गति भाजपा ने की, जिसकी वजह से देश को पीछे धकेलने का काम किया है, इन्हें जनता कभी भी माफ नहीं करेगी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी विधायक आनंद शंकर सिंह जी ने कहा कि ‘नोटबंदी आजाद इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला साबित हुआ है।’

हिंदुस्तान के प्रत्येक जिलों में आज नोटबंदी के दौरान भाजपा का कार्यालय खुल गया, इनका राष्ट्रीय कार्यालय कार्यालय सेवन स्टार होटल से भी उच्च क्वालिटी का बन चुका है, जनता समझ चुकी है कि नोटबंदी से किसको फायदा हुआ।

प्रदेश अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी ने भदोही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं, घर-घर जाकर राहुल गांधी की नीतियों को पहुंचाएं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close