शादी के निमंत्रण के जरिए राजनीतिक मकसद साध रहे राज
मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)| महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे इन दिनों अपने बेटे अमित की शादी में नामी-गिरामी हस्तियों को आमंत्रित करने के महा अभियान में जुटे हुए हैं।
इसके जरिए ठाकरे 2019 के चुनाव से पहले दोस्तों का दिल जीतने और दुश्मनों को प्रभावित करने में लगे हुए हैं। राज ठाकरे ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से दो घंटे तक मुलाकात की। इस दौरान राजनीतिक बातचीत भी हुई।
राज ठाकरे ने जाहिर तौर पर शादी का निमंत्रण देकर युवा दंपति अमित व मिताली बोरुडे के लिए पवार का आशीर्वाद मांगा।
इससे एक दिन पहले राज अपने चचेरे भाई व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को निमंत्रण देने गए थे।
ठाकरे जल्द ही नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। निसंदेह वह कांग्रेस अध्यक्ष को 27 जनवरी की शादी के लिए उन्हें आमंत्रित करेंगे।
हालांकि, राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने तुरंत ही राज ठाकरे की पवार से मुलाकात को पूरी तरह से सामाजिक व गैर राजनीतिक बताया। प्रवक्ता ने कहा कि लंबी मुलाकात के दौरान चुनाव पर कोई चर्चा नहीं हुई।
फिर भी दोनों तरफ के राजनीतिक सूत्रों ने संकेत दिए कि शादी की दावत से कुछ ज्यादा हो रहा है, ताकि 13 साल पुरानी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को राज्य व राष्ट्रीय राजनीति में पांव जमाने में सक्षम बनाया जा सके।
ऐसी संभावना है कि राकांपा प्रमुख की मदद से इस बैठक के जरिए चुनावी प्रबंधन को अंजाम दिया जा रहा हो।