बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने अब कहा, ममता के प्रधानमंत्री बनने की संभावना नहीं
कोलकाता, 6 जनवरी (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना से जुड़ी अपनी टिप्पणी से यू-टर्न लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को कहा कि उनके (ममता) प्रधानमंत्री बनने की दूर-दूर तक संभावना नहीं है।
घोष ने शनिवार को उन्हें जन्मदिन की शुभकाना देते हुए कहा था कि ममता बनर्जी बंगाल से प्रधानमंत्री बनने की संभावित सूची में नंबर एक पर हैं, और राज्य से इस शीर्ष पद पर किसी को होना चाहिए।
उन्होंने 1996 के राजनीतिक घटनाक्रम का जिक्र किया था, जब मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केद्रीय समिति ने अपने पोलित ब्यूरो सदस्य और राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु के खिलाफ दो बार वोट किया था।
उन्होंने कहा, “मैं उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी थी। यह हमारी व्यवस्था है। क्या उनके पास प्रधानमंत्री बनने का कोई अवसर है? क्या उनकी पार्टी बंगाल के बाहर कोई संसदीय सीट जीत सकती है। आम लोग इसका जवाब जानते हैं और वे इस पर हंस रहे हैं। तृणमूल के किसी नेता या ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री बनने की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है।”
हालांकि, घोष ने कहा कि अगर ममता बनर्जी भविष्य में प्रधानमंत्री बनती हैं तो वह उन्हें बधाई देंगे।
भाजपा की रूपा गांगुली ने घोष का बचाव करते हुए कहा कि घोष ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी की थी।