IANS

टेनिस : निशिकोरी ने जीता ब्रिस्बेन इंटरनेशनल का खिताब

 ब्रिस्बेन, 6 जनवरी (आईएएनएस)| जापान के केई निशिकोरी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी करते हुए रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।

 ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी सीड निशिकोरी ने रविवार को खेले गए पुरुष एकल के फाइनल में मेदवेदेव को 6-4, 3-6, 6-2 से मात दी। इस जीत के साथ ही उन्होंने मेदवेदेव से पिछले साल टोक्यो में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है।

जापानी खिलाड़ी का यह 12वां एटीपी टूर खिताब है। उन्होंने दो घंटे और चार मिनट में यह खिताब अपने नाम किया। वह ब्रिस्बेन इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाले पहले जापानी खिलाड़ी बन गए हैं।

इस खिताबी जीत से निशिकोरी को 250 एटीपी रैंकिंग प्वाइंट और 90,990 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि प्राप्त हुई। वहीं, उपविजेता मेदवेदेव को 150 एटीपी रैंकिंग प्वाइंट और 49,025 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि मिली।

वर्ल्ड नंबर-9 निशिकोरी ने फरवरी 2016 में अपना पिछला खिताब जीता था। उन्हें दो साल पहले ही यहां फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। वह चोट के कारण पिछले साल आस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

निशिकोरी ने जीत के बाद कहा, “आखिरकार मैं खिताब जीतने में सफल रहा और मैं इससे बहुत खुश हूं। शानदार फाइनल रहा। पिछले साल मुझे जापान में फाइनल में मेदवेदेव से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अब मैंने उस हार का हिसाब पूरा कर लिया है और मैं इससे खुश हूं।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close