IANS
मप्र विधानसभा का सत्र सोमवार से
भोपाल 6 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। यह सत्र पांच दिन का होगा।
विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सत्र सात से 11 जनवरी तक चलेगा। इस सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। दूसरे दिन शपथ, अध्यक्ष का निर्वाचन, राज्यपाल का अभिभाषण और राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापित की जाएगी।
सत्र के तीसने दिन नौ जनवरी को दिवंगत राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य विभूतियों को श्रद्घांजलि देने के अलावा शासकीय कार्य संपादित होगा। सत्र के चौथे दिन 10 जनवरी को शासकीय कार्य व राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसी तरह अंतिम दिन 11 जनवरी को शासकीय कार्य राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा होगी।