Main Slideव्यापार
सावधान : इस दिन ठप हो जाएंगे सारे बैंक, निकाल लें अपने रुपए
8 और 9 फरवरी को देश की सारी बैंकिग सेवाएं प्रभावित होने वाली हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस दिन बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाने वाले हैं। जिसकी वजह से दो दिन बैंक बंद रहेंगे इसका मतलब कैश के लिए खाताधारकों को एटीएम का सहारा लेना पड़ेगा।
बता दें, केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में दो दिन बैंकों के कर्मचारी कोई कामकाज नहीं करेंगे। ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाई एसोसिएशन (AIBEA) और बैंक इम्प्लाई फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) ने शनिवार को हड़ताल पर जाने की सूचना दी है।
सेबी को दी गई जानकारी में कहा गया है कि ‘ऑल इंडिया बैंक इंप्लाई एसोसिएशन और बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से इंडियन बैंक्स एसोसिएशन को हड़ताल की जानकारी दे दी है।’