Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

सपा-बसपा गठबंधन को लगी नजर, अखिलेश यादव पर हो सकती है CBI जांच? चंद्रकला से है ऐसा कनेक्शन

उत्तर प्रदेश में शनिवार का दिन CBI के नाम रहा। सीबीआई ने कई जगह अवैध रेत खनन के मामले में छापेमारी की। छापेमारी हमीरपुर, नोएडा, लखनऊ और कानपुर समेत अन्य इलाकों में की गई। इस छापेमारी में क्या बरामद हुआ इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं है, लेकिन आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला से जुड़ी कार्यवाई प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश से जुड़ते दिख रहे हैं।
इस मामले का तार यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश से इसलिए जुड़े नजर आ रहे हैं क्योंकि उस वक्त के सीएम अखिलेश थे। इतना ही नहीं अखिलेश यादव के पास खनन मंत्रालय भी था। बता दें कि शनिवार को दिल्ली में सपा-बसपा गठबंधन की बैठक चल रही थी उधर यूपी के कई ठिकानों पर धड़ाधड़ छापे पड़ रहे थे।

आगामी लोकसभा चुनावों में सपा और बसपा 37-37 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और दूसरी ओर शाम तक सीबीआई ने अवैध खनन के मामले में अखिलेश यादव के विधायक रमेश मिश्रा और उनके भाई दिनेश कुमार को आरोपी बनाया। खबरों की मानें तो खबरें आ रही हैं कि खनन मामले में अखिलेश यादव की भूमिका की भी जांच की जाएगी और जांच एजेंसी उनसे पूछताछ भी कर सकती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close