टेनिस : सुरेंको ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के फाइनल में
ब्रिस्बेन, 5 जनवरी (आईएएनएस)| यूक्रेन की लेसिया सुरेंको ने जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका को 6-2, 6-4 से हराकर ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, सुरेंको ने शनिवार को यहां खेले गए सेमीफाइनल में मुकाबले में ओसाका को एक घंटे पांच मिनट में मात दी।
दूसरी सीड सुरेंको ने इस जीत के साथ ही सोमवार को जारी होने वाली डब्ल्यूटीए रैिंकंग में शीर्ष-25 में अपना स्थान पक्का कर लिया है जो करियर की उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग होगी।
सुरेंको ने जीत के बाद कहा,”मेरा ध्यान प्रत्येक प्वाइंटस और शॉट पर था जोकि मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण था। मैं यह तो नहीं कह सकती कि यह मेरी सर्वश्रेष्ठ टेनिस है लेकिन इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है।”
पिछले चार साल में हर एक बार खिताब जीतने वाली सुरेंको फाइनल में अब पांचवीं सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा और क्रोएशिया की डोना वेकी के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी।