IANS

हुआवेई के अगले मेट सीरीज में 5 रियर कैमरे : रिपोर्ट

सैन फ्रांसिस्को, 5 जनवरी (आईएएनएस)| चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुआवेई की पी20 प्रो काफी सफल रही, जिसमें पीछे की तरह तीन कैमरों का सेट-अप लगाया गया था। अब कंपनी ने मेट सीरीज के अगले फोन में पांच रियर कैमरे लेकर आ रही है, जिसका नाम मेट 30 प्रो रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में एक नए पेटेंट के हवाले से यह जानकारी दी गई है।

टेकराडार डॉट कॉम की रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि हुआवेई द्वारा दाखिल एक पेटेंट जो सीएनआईपीए (चायना नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेसन) में प्रकाशित किया गया है, उसमें फोन के पीछे की तरफ कैमरा लगाने के लिए बड़े आकार का कटआऊट दिखाया गया है।

इस पेटेंट की जानकारी सबसे पहले मोबिलकोपेन डॉट नेट ने दी थी।

मेट 30 प्रो में पांच सेंसर्स को आयताकार आकार में लगाया जाएगा।

पी20, मेट 20 और नोवा सीरीज की सफलता को देखते हुए हुआवेई ने दिसंबर में कहा था कि 2018 में उसने 20 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री की है, जो कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी बिक्री है।

इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) के आंकड़ों के मुताबिक, हुआवेई ने एप्पल को पीछे छोड़ दिया है और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता बन गई है, जिसकी वैश्विक बाजार में हिस्सेदारी 14.6 फीसदी है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close