संसद में Rafale पर चर्चा के बीचोंबीच Rahul Gandhi ने फिर मारी आंख, जानिए क्या थी वजह
संसद में आंख मारने का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से आंख मारी है। बता दें कि राहुल गांधी नें संसद में Rafale Deal पर हो रही बहस के दौरान एक बार फिर से आंख मारी है।
बता दें कि इससे पहले 20 जुलाई 2018 को भी राहुल गांधी लोकसभा में चर्चा के दौरान आंख मारते हुए कैमरे में कैद हुए थे। जुलाई 2018 में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान उन्होंने पहले पीएम मोदी को गले लगाया था, फिर अपनी सीट पर बैठते वक्त आंख मारी थी।
Rahul Gandhi ‘winks’ again… This time during the all serious debate on #Rafale. He surely needs help! pic.twitter.com/rncFdTlphU
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 4, 2019
अब एक बार फिर राफेल मुद्दे को लेकर लोकसभा में शुक्रवार को बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सदन में आंख मारी है। बीजेपी की आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने गांधी के विडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी ने एक बार फिर आंख मारी…इस बार राफेल पर गंभीर चर्चा के दौरान। उन्हें निश्चित तौर पर मदद की जरूरत है!’